बूढ़ा आदमी, युवा पत्नी और चोर Budha Aadmi Yuva Patni Aur Chor Story In Hindi. बहुत समय पहले एक गांव में बूढ़ा किसान रहता था लेकिन उसकी पत्नी जवान थी। उस बूढ़े किसान की पत्नी की इच्छा थी कि उसकी शादी एक जवान व्यक्ति से हो लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह अपने बूढ़े पति से खुश नहीं थे। इसी वजह से वह निराश रहा करती थी।

एक ठग चोर की नजर उस बूढ़े व्यक्ति के पत्नी पर पडी। वह उसे लूटना चाहता था। ऐसे में उस चोर ने एक षड्यंत्र बनाया जिससे कि वह उसे लूट सके। एक दिन बूढ़े किसान की पत्नी बाजार की ओर जा रही थी तभी वह चोर उसका पीछा करते हुए उसके पास आया और उसे बोला, “मेरी पत्नी मर चुकी है और तब से मैं अकेला हूं। लेकिन जब से मैंने आपको देखा है मुझे आपसे प्रेम हो गया है। मैं चाहूं तो आपको तुरंत यहां से भगाकर दूसरी जगह ले जा सकता हूँ। फिर हम दोनों एक साथ नया जीवन शुरू कर सकते हैं।”

यह सब बातें सुनकर बूढ़े किसान की पत्नी अंदर ही अंदर खुश होने लगी थी। क्योंकि वह जैसा चाहती थी वैसा ही एक जवान व्यक्ति उसके सामने खड़ा था जो उसके साथ जीवन बिताने को तैयार था। ऐसे में उसने चोर से कहा, “तुम यहीं रुको मैं घर से अपने पति के सारे दौलत लेकर आती हूँ। फिर हम दोनों इस गांव को छोड़कर कहीं और चले जाएंगे।”

चोर की तरकीब काम कर गई इस वजह से वह खुश हो गया। चोर ने किसान की पत्नी से कहा, “ठीक है तुम जाओ मैं यही तुम्हारा इंतजार करता हूं।” किसान की पत्नी अपने घर गई। घर जाकर उसने देखा कि उसका बूढ़ा पति बिस्तर पर सो रहा था। मौका देखकर उसने सारे गहने और पैसे इकट्ठा करके एक पोटली बनाकर वहां से चली गई। वह चोर के पास पहुंची। चोर धन की पोटली को देखकर ललचा रहा था। वह अंदर ही अंदर खुश हो रहा था। आज उसकी अच्छी कमाई होने वाली है।

दोनों गांव से निकलने के लिए रवाना हुए। वह चोर धन की पोटली लेकर उससे छुटकारा पाना चाहता था। चलते-चलते रास्ते में एक नदी आया। नदी के सामने पहुंचते ही चोर ने उस लड़की से कहा, “यह नदी हमें पार करनी होगी लेकिन यह गहरा है। इस वजह से मैं तुम्हें इस नदी से संभाल कर ले जाऊंगा। लेकिन उससे पहले मुझे यह पोटली नदी के उस पार ले जानी होगा और वहां रखकर आना होगा। मैं इसे लेकर नदी के पास रखकर आऊंगा और फिर तुम्हें लेकर जाऊंगा।”

यह सुनकर वह लड़की उससे बोली,”ठीक है, यह करना अच्छा होगा। तुम जल्दी से जाओ और इसे नदी के पार रख कर मुझे लेने आना।”

चोर ने पोटली लिया और नदी को पार करके दूसरी ओर चला गया लेकिन वह वापस नहीं लौटा। यह देखकर वह समझ चुकी थी कि चोर ने उसे बेवकूफ बनाया है। बूढ़ा आदमी, युवा पत्नी और चोर Budha Aadmi Yuva Patni Aur Chor Story In Hindi.

Moral of Budha Aadmi Yuva Patni Aur Chor Story In Hindi

What is the Moral of Budha Aadmi Yuva Patni Aur Chor Story In Hindi

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि कोई भी हमारी कमजोरी का फायदा उठा सकता है। इसीलिए हमें हमेशा अपनी कमजोरियों को दूसरों के सामने ज़ाहिर नहीं करना चाहिए। इस कहानी से हमें यह भी सीख मिलती है कि हमें कभी भी दूसरों की बातों पर तुरंत भरोसा नहीं करना चाहिए।

Recent Posts

  1. संगीतमय गधा The Musical Donkey In Hindi
  2. ब्राह्मण, बकरी और तीन ठग The Brahmin & Three Crooks Story In Hindi
  3. साधु और चूहे की कहानी The Hermit And The Mouse Story In Hindi
  4. कुम्हार की कथा The Potter Story In Hindi
  5. धूर्त बिल्ली का न्याय की कहानी Billi Ka Nyay Story In Hindi
  6. ब्राह्मण और सांप की कहानी Brahman Aur Sanp Ki Kahani
  7. Short Story in Hindi With Muhavare
  8. साहसी बकरी की कहानी Brave Goat Story in Hindi
  9. दो सांपों की कहानी Two Snakes Story In Hindi
  10. गौरैया और बंदर की कहानी Monkey And Bird Story In Hindi
  11. राजा और मूर्ख बंदर The King and the Foolish Monkey Story in Hindi
  12. 30 Panchatantra Stories in Hindi With Moral पंचतंत्र कहानी
  13. Real Life Horror Stories in Hindi
  14. 6 Best Gautam Buddha Moral Stories in Hindi
  15. Kuchisake Onna Horror Story in Hindi

1 thought on “बूढ़ा आदमी, युवा पत्नी और चोर Budha Aadmi Yuva Patni Aur Chor Story In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *